आयरलैंड के समुद्री किनारे पर एक शख्स को लगभग 23 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली टूना मछली (Tuna Fish) दिखी. लेकिन शख्स ने इस मछली को अपने पास रखने के बजाय कुछ देर बार पानी में वापस फेंक दिया. वेस्ट कॉर्क चार्टड कंपनी के डेव एडवर्ड को समुद्र में 8.5 फीट लंबी ब्लूफिन टूना (Bluefin Tuna) मछली मिली. आइरिश मिरर के मुताबिक, इस साल यहां पकड़ी गई सबसे बड़ी मछली है. इस मछली (Atlantic bluefin tuna) की जापान में कीमत करीब 3 मिलियन यूरो (लगभग 23 करोड़) से ज्यादा हो सकती है.
हालांकि, डेव एडवर्ड और उनकी टीम के लोगों के मुताबिक वो सभी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए फिशिंग नहीं कर रहे थे. इसलिए उन्होंने इस ब्लूफिन टूना मछली को छोड़ दिया. यह मछली जब कांटे में फंसी को इसे बोट पर लेकर आए और उसका वजन तोला, इसके बाद फिर पानी में छोड़ दिया गया.
वेस्ट कॉर्क चार्टड के फेसबुक पेज पर इस मछली की तस्वीर को शेयर किया गया. आप भी देखिए इस 8.5 फीट लंबी टूना मछली की तस्वीर.
डेव एडवर्ड और उनकी टीम 15 अक्टूबर तक समुद्र में कैच एंड रीलिज़ प्रोग्राम में हिस्सा लिया है, इस प्रोग्राम में उनकी 15 नावें समुद्र में घूम रही हैं. डेव ने जिस टूना को पकड़ी, उसका वजन करीब 270 किलो था.
अभी हाल ही में, नॉर्वे के समुद्री किनारे से पाई गई एक अजीब-सी दिखने वाली मछली की फोटो भी वायरल हुई थी. इस रेयर फिश (Rare Fish) की बहुत लंबी पूंछ और बहुत बड़ी आंखें थीं. 19 साल के ऑस्कर ने इस मछली को पकड़ा और बताया कि यह कुछ-कुछ डायनासोर की तरह दिखती (Dinosaur Like Fish) है और पहले कभी ऐसी मछली नहीं देखी है.
Oscar Lundahl was trying to catch blue #halibut when he found the unusual #fish on the end of his line off the coast of #Norway. pic.twitter.com/0SCVK5n5od
— Baja Expeditions (@BajaExpeditions) September 16, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं