विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

अमेरिका की फेडरल रिजर्व इमारत उड़ाने की योजना बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

अमेरिका की फेडरल रिजर्व इमारत उड़ाने की योजना बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित फेडरल रिजर्व इमारत को ध्वस्त करने के लिए एक हजार पाउंड वजन के विस्फोटक का इस्तेमाल करने की योजना बनाने के आरोप में अलकायदा से कथिततौर पर जुड़े एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

ब्रुकलिन में एक संघीय कार्यालय ने बताया कि 21 वर्षीय काजी मुहम्मद रिजवानुल अहसान नफिस को सुबह मैनहट्टन में गिरफ्तार किया गया। उसे ब्रुकलिन की एक संघीय अदालत में पेश किया गया और जमानत दिए बगैर हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया गया। उसने कोई याचिका दायर नहीं की है।

एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) के संयुक्त आतंक निरोधी कार्यबल ने उसे पकड़ने के लिए एक खुफिया अभियान चलाया। उसने जिस विस्फोटक को असली समझा, उसे सरकारी एजेंसियों ने पहले ही निष्क्रिय कर दिया था।

नफीस इस साल जनवरी में अमेरिका गया और उसने आतंकी नेटवर्क बनाने के लिए लोगों को नियुक्त करने की कोशिश की। उसने जिन लोगों को नियुक्त करने की कोशिश की, उनमें से एक एफबीआई का एजेंट निकला।

उसने कथिततौर पर एक बयान लिखकर इस योजना की जिम्मदारी ली और कहा कि वह अमेरिका को बर्बाद करना चाहता था। अपने बयान में उसने कई उदाहरण ‘हमारे प्यारे शेख ओसामा बिन लादेन’ से दिए।

नफीस के खिलाफ बड़े पैमाने पर विध्वंस करने, हथियार इस्तेमाल करने और अलकायदा का समर्थन करने के आरोप लगाए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।

अमेरिका के पूर्वी जिले, न्यूयॉर्क के अटार्नी लौरेटा लिंच ने कहा कि नफीस आतंकी हमले के उद्देश्य से अमेरिका आया था। इस अभियान के तहत नफीस एफबीआई के उस एजेंट के संपर्क में आया, जिसने उसके समक्ष खुद को अलकायदा के एक सूत्र के तौर पर पेश किया। नफीस के आग्रह पर इस एजेंट ने उसे 50 पाउंड कथित विस्फोटक वाले 20 बैग मुहैया कराए। इसके बाद नफीस ने कथिततौर पर इस विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा कर हमले के लिए विस्फोटक तैयार किया।

नफीस ने इस एजेंट को बताया कि यह योजना खुद उसकी है और इसे अंजाम देने के लिए ही वह अमेरिका आया है। उसने सुबह इस एजेंट से मुलाकात की और एक वैन के जरिए न्यूयॉर्क के एक गोदाम की ओर रवाना हुआ।

उसने इस वैन को फेडरल रिजर्व इमारत के बाहर लगा दिया और एक होटल में जाकर इसमें विस्फोट करने की कई नाकाम कोशिशें की और इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Terrorist Arrested In UK, New York Federal Reserve Bank, Federal Reserve Bank, अमेरिका में आतंकवादी गिरफ्तार, न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक, फेडरल रिजर्व बैंक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com