विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2018

मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा, ठंड में बाहर छोड़कर ऐसे पाया छुटकारा, Video देखकर हो जाएंगे इमोश्नल

YouTube पर एक दिल को पसीज देने वाला एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक आदमी बीच सड़क पर अपने कुत्ते को छोड़ देता है.

मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा, ठंड में बाहर छोड़कर ऐसे पाया छुटकारा, Video देखकर हो जाएंगे इमोश्नल
VIRAL VIDEO: मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा, ठंड में बाहर छोड़कर ऐसे पाया छुटकारा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा
बीच सड़क पर यूं छोड़ा
कुत्ता मालिक की गाड़ी के पीछे भागता रहा
नई दिल्ली:

YouTube पर एक दिल को पसीज देने वाला एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक आदमी बीच सड़क पर अपने कुत्ते को छोड़ देता है. वो कुत्ता पहले अपने मालिक के इस इरादे को समझ नहीं पाता, उसे लगता है कि उसे उसका मालिक घुमाने लेकर आया है. लेकिन जैसे ही कुत्ते को भनक लगती है कि उसका मालिक उसे हमेशा के लिए बाहर छोड़ने आया है तो वो अपने मालिक के पीछे भागने लगता है.

जहरीले पानी पर तैर रहा है ये पूरा Airport, अब तक लोगों से छिपा रखी थी बात

इस बीच मालिक का दिल बिल्कुल नहीं पिघलता, वो कुत्ते को बाहर छोड़ता है और गाड़ी बंद करके निकल जाता है. इस बीच वो कुत्ता गाड़ी के पीछे भागता रहता है. यहां देखें VIDEO.

इस CCTV फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह कुत्ता अब बोर्डिंग केनेल्स में रह रहा है. अब उसका नाम स्नूप (Snoop) रखा गया है.

610 साल पुरानी मस्ज़िद के हुए तीन टुकड़े, 300 पहियों वाली रोबोट मशीन से ले जाया गया नई जगह, देखें PHOTOS

बता दें, ये वाकया इंग्लैंड के ट्रेन्थम में मौजूद पैसेफिक रोड का है. जहां एक स्टेफोर्डशायर बुल () को उसका मालिक रोड पर उसके बेड के साथ छोड़ देता है और ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो जाता है. 

VIDEO: आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुईं अभिनेत्री, CCTV में कैद हुई घटना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com