विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद मॉल ने हटाईं 'रेप' वाली टी-शर्ट...

सोशल मीडिया पर हंगामे के बाद मॉल ने हटाईं 'रेप' वाली टी-शर्ट...
फिलीपीन्स:

सोशल मीडिया पर जोरदार हंगामा होने के बाद फिलीपीन्स के सबसे बड़े मॉल के संचालकों ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने काउंटरों से वे टी-शर्ट हटा ली हैं, जिनमें लिखी इबारत से ऐसा लगता है, जैसे रेप से आनंदित होने की सलाह दी जा रही हो।

गहरे नीले रंग की इन टी-शर्ट पर लिखी इबारत थी, "यह रेप नहीं है, यह संघर्षयुक्त आलिंगन है..." ("It's not rape. It's a snuggle with a struggle"), और इस टी-शर्ट की तस्वीर लेखिका कैरेन कुनाविज़ ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की थी, जो तुरंत ही वायरल हो गई।

अब एक बयान जारी कर एसएम सुपरमॉल्स ने कहा है कि टी-शर्ट पर लिखी इबारत 'अस्वीकार्य' है, और उन्हें इस इबारत के टी-शर्ट पर लिखी होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये ही मिली। बयान में कहा गया, "हमने उक्त टी-शर्ट भेजने वाले वितरक द्वारा भेजी गईं सभी टी-शर्ट तुरंत हटा ली हैं... आइंदा ऐसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी... सूचना देने के लिए धन्यवाद..."

एसएम सुपरमॉल्स ने यह भी कहा है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि टी-शर्ट उनके स्टॉक में कहां से और कैसे पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि एसएम सुपरमॉल्स फिलीपीन्स के सबसे रईस व्यक्ति हेनरी साई द्वारा संचालित है, जिनके 46 स्थानीय मॉल हैं, और अब उन्होंने चीन तक अपने व्यापार का विस्तार कर लिया है।

कैरेन कुनाविज़ द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को मंगलवार दोपहर तक 3,000 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका था, और लगभग 1,000 लोग उसे लाइक कर चुके थे। कुनाविज़ की इस पोस्ट पर एक फेसबुक यूज़र ने लिखा, "मैं सिर्फ एसएम से नाराज़ नहीं हूं, बल्कि उन बेवकूफों से भी हूं, जिन्होंने ऐसा सोचा, और वास्तव में ऐसी टी-शर्ट बनाई..."

फेसबुक पर ही एक अन्य यूज़र ने लिखा, "एक बड़ी कंपनी की यह बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी होती है कि वह देखे कि उसके स्टोर में क्या बिक रहा है..." माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @Photoworldmanila ने लिखा, "अगर आप एक महिला हैं, आपको एसएम से चिढ़ हो जाएगी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपीन्स, टी-शर्ट पर स्लोगन, रेप से जुड़ा स्लोगन, T-Shirt Row, Philippines, Rape And Cheat Case, Slogans On Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com