विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

मालदीव में विस्फोट से दो भारतीय नागरिकों की मौत, मछली बाजार के पास फट गया गैस सिलेंडर

पुलिस की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक धमाका (Maldives Gas Cylinder Explosion) इतना तेज था कि पूरे द्वीप में इसकी आवाज गूंज उठी. तेज धमाके की वजह से दोनों कर्मचारियों के शरीर के अंग काफी दूर तक बिखर गए.

मालदीव में विस्फोट से दो भारतीय नागरिकों की मौत, मछली बाजार के पास फट गया गैस सिलेंडर
मालदीव में सिलेंडर विस्फोट (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली:

मालदीव के हा ढाल एटोल मकुनुधू में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट (Maldives Gas Cylinder Explosion) होने से दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मछली बाजार के पास स्थित एक गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से यह दुखद घटना हुई है. मछली बाजार के बंदरगाह के पास मौजूद है. इस हादसे में दो भारतीय नागरिकों की मौत की खबर सामने आई है. पीड़ितों की पहचान कर ली गई है. दोनों पीड़ित मकुनुधू हवाई अड्डे के लिए भूमि सुधार कार्य करने वाली एक कंपनी में काम करते थे.

मालदीव धमाके में दो भारतीय नागरिकों की मौत

पुलिस की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि पूरे द्वीप में इसकी आवाज गूंज उठी. तेज धमाके की वजह से दोनों कर्मचारियों के चिथड़े उड़ गए और उसके शरीर के अंग काफी दूर तक बिखर गए. सोशल मीडिया पर जारी की गई कुछ तस्वीरों में इमारत की छत का हिस्सा भी ढहता दिख रहा है. मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमएनडीएफ) अब पुलिस के साथ मिलकर घटना की जांच कर रही है. 

मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने जताया दुख

इंडिया इन मालदीव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने हा धाल मकुनुधू द्वीप पर हुई दुखद घटना में दो भारतीय नागरिकों की जान जाने पर दुख जताया. उच्चायोग मालदीव के अधिकारियों के साथ-साथ पीड़ितों के परिवारों के साथ संपर्क में है. 
 

ये भी पढ़ें-जीवन बचाने वाली दवाएं, स्लीपिंग बैग्स : "भारतीयों की तरफ से गाजा के लिए तोहफा" | Updates

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com