विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2014

संदिग्ध वस्तु देखे जाने के बाद लापता विमान की खोज का कार्य तेज

संदिग्ध वस्तु देखे जाने के बाद लापता विमान की खोज का कार्य तेज
फाइल फोटो
बीजिंग/पर्थ:

चीनी विमानों ने आज दक्षिणी हिन्द महासागर में ‘संदग्धि’ वस्तुएं देखी। इस बीच मलेशिया के लापता विमान की खोज का काम और तेज हो गया है और कई अन्य देश इस अभियान में शामिल हो गए हैं।

मलेशिया के एयरलाइन के लापता विमान एमएच 370 की तलाश में जुटे चीन के विमान ल्यूशिन 76 के चालक दल ने ‘उजली और चौकोर’ वस्तुएं देखी हैं। यह विमान 8 मार्च से लापता है, जिस पर 239 लोग सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल ने वस्तुओं की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के कमान केंद्र और चीन के ज्यूलांग से 95.1113 डिग्री पूर्व और 42.5453 डिग्री दक्षिण में बताई, जो समुद्री क्षेत्र से संबंधित मार्ग में है। एजेंसी के रिपोर्टर विमान पर सवार थे।

ऑस्ट्रेलिया नौवहन सुरक्षा प्राधिकार (एएमएसए) के अनुसार, लापता विमान एमएच 370 की तलाश आज पांचवें दिन भी जारी रही और आज इस कार्य में 10 विमान लगे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया विमान हादसा, मलेशिया एयरलाइंस, मलेशिया, विमान की खोज, Malaysia Airlines, Plane Missing