पूर्वी यूक्रेन के ऊपर बीच आसमान में विस्फोट का शिकार हुए मलेशियाई यात्री विमान से बहुत सी 'तेज गति वाली वस्तुएं' टकराई थीं। 298 लोगों की जान लेने वाली इस भीषण त्रासदी के बारे में प्रकाशित एक अंतरिम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
डच सेफ्टी बोर्ड द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 17 बीच हवा में विस्फोट के कारण टुकड़े टुकड़े हो गया था और यह बड़ी संख्या में उच्च गति वाली वस्तुओं द्वारा लक्षित करके किए गए विध्वंस का हिस्सा हो सकता है।
रिपोर्ट में पेश किए गए तथ्यों से उन दावों को बल मिलता है कि एम्सटर्डम से कुआलालम्पुर जा रहे बोइंग 777 को एक मिसाइल से निकले तेज छरे ने अपना शिकार बनाया।
रिपोर्ट के अनुसार, 'इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि एमएच 17 किसी तकनीकी खराबी या चालक दल के सदस्यों की किसी गलती के कारण हादसे का शिकार हुआ।'
यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने रूस समर्थक अलगाववादियों पर सतह से हवा में मार करने वाली और रूस द्वारा उपलब्ध करायी गई बीयूके मिसाइल से इस विमान को गिरा डालने का आरोप लगाया था।
लेकिन यूक्रेन में पांच महीने से चले आ रहे विवाद में अपनी सीधी संलिप्तता के पश्चिमी देशों के आरोपों से इनकार करने वाले रूस ने सरकारी बलों को विमान पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 370 के मार्च में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद एयरलाइंस को एमएच 17 हादसे के रूप में दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा था और इससे पूरी दुनिया का ध्यान पूर्वी यूक्रेन में जारी खूनी बगावत की ओर चला गया था।
विमान में सवार अधिकतर नागरिक डच थे। यूरोपीय संघ द्वारा यूक्रेन संघर्ष में भूमिका को लेकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के एक दिन बाद यह रिपोर्ट आई है।
डच सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि इस हादसे के संबंध में पूर्ण रिपोर्ट 2015 के मध्य से पहले आने की उम्मीद नहीं है।
विमान हादसे के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञ पीड़ितों के शवों के अवशेष एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर गए थे, लेकिन इलाके में जारी भारी गोलीबारी के कारण खोजबीन कार्य को रोक दिया गया।
अभी तक एम एच 17 के केवल 193 पीड़ितों की ही पहचान की जा सकी है।
जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि शुक्रवार को यूक्रेन सरकार और अलगाववादी विद्रोहियों के बीच संघषर्विराम समझौता होने की सूरत में वे घटनास्थल पर लौटने में सक्षम हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं