विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

मलेशियाई पुलिस ने श्रीलंका के उच्चायुक्त पर हमला करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया

मलेशियाई पुलिस ने श्रीलंका के उच्चायुक्त पर हमला करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया
सीसीटीवी कैमरे में कैद हमले की घटना.
कुआलालम्पुर: मलेशियाई पुलिस ने श्रीलंका के उच्चायुक्त पर हमला करने वाले समूह के पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. यह हमला  कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया.

मलेशिया के अधिकारियो का कहना है कि श्रीलंका के हाई कमिश्नर इब्राहिम साहिब अंसर पर हमला रविवार को किया गया जिससे उन्हें मामूली चोटें लगीं. हालांकि उन्होंने फिलहाल हमलावरों की पहचान और उनकी पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं दी है. सेलंगर स्टेट के पुलिस चीफ अब्दुल समाह मत ने एएफपी को बताया कि ''पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हम हमले पीछे निहित उद्देश्य के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.''  

उधर, कोलंबो में श्रीलंका के विदेश सचिव एसला वीराकून ने मलेशिया के राजदूत वान जैदी वान अब्दुल्ला को तलब किया और कोलंबो के राजनयिक मिशन के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि "मलेशियाई प्रशासन आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा, यह निराशाजनक है." जबकि संभावित खतरे की चेतावनी व्यक्त की गई थी.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पिछले हफ्ते कुआलालंपुर में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के खिलाफ रैली करने के लिए लगभग सौ की संख्या में भारतीय जातीय प्रदर्शनकारी  इकट्ठे हुए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, श्रीलंका के उच्चायुक्त पर हमला, पांच गिरफ्तार, Malaysia, Attack On Srilankan High Commissinor, Five Arrested