कुआलालांपुर:
मलेशिया के एक मंत्री ने अपने उपर लगे बलात्कार के आरोपों का खंडन किया है। उन पर वर्ष 2007 में इंडोनेशिया निवासी अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार करने का आरोप है। उन्होंने इसे झूठ, अपमानजनक और विपक्षी दलों की चाल बताया है। देश के संचार एवं संस्कृति मंत्री रईस यातिम पर ये आरोप इंटरनेट पर स्थानीय ब्लॉगरों ने लगाए हैं। मलेशिया की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी 'बरनामा' के अनुसार, रईस का कहना है, मैं किसी भी ब्लॉगर या राजनैतिक दल की ओर से खुद के उपर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करता हूं। फिर चाहे वह बलात्कार हो या फिर कोई अन्य आरोप। जेलेबु से सांसद रईस ने इस मामले को विपक्षी दल का एक घिनौना खेल करार दिया है। बरनामा के अनुसार, रईस ने कहा, इस रिपोर्ट का विकीलीक्स से कोई लेना देना नहीं है। देश के कानून के तहत इस आरोप की जांच होगी। उन्होंने कहा, मेरा परिवार मेरे साथ है। हम इस तरह की किसी भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संचार एवं संस्कृति मंत्री, रईस यातिम, मलेशिया, बलात्कार