फाइल फोटो
कुआलालंपुर:
मलेशिया के परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने कहा है कि थाईलैंड में मिला मलबा लापता मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच-370 वाले विमान का नहीं है।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, इस सप्ताह थाईलैंड में एक धातु की वस्तु मिली थी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह लापता मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच 370 वाले विमान का हो सकता है। तियोंग ने कहा कि नागरिक उड्डयन विभाग, परिवहन मंत्रालय और मलेशिया एयरलाइन्स के अधिकारियों के एक दल ने बरामद मलबे की जांच की।
मंत्री ने एक बयान में कहा, "टीम की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे में मिले टुकड़े के नंबर, तार के बंडल नंबर और बोल्ट के टुकड़ों के नंबर किसी बोइंग 777 से मेल नहीं खाते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि मलेशिया लापता विमान की खोज के प्रयास पर अपनी प्रतिबद्धिता पर कायम रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे उड़ान संख्या एमएच 370 विमान 8 मार्च, 2014 को बीच रास्ते में लापता हो गया था। इस विमान में 239 यात्री सवार थे।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, इस सप्ताह थाईलैंड में एक धातु की वस्तु मिली थी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह लापता मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच 370 वाले विमान का हो सकता है। तियोंग ने कहा कि नागरिक उड्डयन विभाग, परिवहन मंत्रालय और मलेशिया एयरलाइन्स के अधिकारियों के एक दल ने बरामद मलबे की जांच की।
मंत्री ने एक बयान में कहा, "टीम की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, मलबे में मिले टुकड़े के नंबर, तार के बंडल नंबर और बोल्ट के टुकड़ों के नंबर किसी बोइंग 777 से मेल नहीं खाते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि मलेशिया लापता विमान की खोज के प्रयास पर अपनी प्रतिबद्धिता पर कायम रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे उड़ान संख्या एमएच 370 विमान 8 मार्च, 2014 को बीच रास्ते में लापता हो गया था। इस विमान में 239 यात्री सवार थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएच 370, मलेशिया एयरलाइंस, विमान हादसा, थाईलैंड, MH 370, Malaysia Airlines, Plane Crash, Thailand, Missing Plane