विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2014

मलेशिया ने कहा, चीनी सैटेलाइट से मिली तस्वीरें लापता विमान की नहीं

मलेशिया ने कहा, चीनी सैटेलाइट से मिली तस्वीरें लापता विमान की नहीं
चीनी उपग्रह से ली गई तस्वीर
कुआलालंपुर:

शनिवार को लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 को लेकर चीन के दावे को मलेशिया ने खारिज कर दिया है। दरअसल, बुधवार को चीन ने दावा किया था कि उनकी एक सेटेलाइट ने समंदर में कुछ चीजों को तैरते हुए देखा, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि सेटेलाइट से देखी गई चीजें विमान के अवशेष हो सकते हैं।

मगर इस खबर के आने के बाद मलेशिया ने साफ कर दिया कि तस्वीर में देखी चीजें विमान का मलबा नहीं है। वहीं मलेशिया एयरलाइंस ने लापता विमान के अप और डाउन फ्लाइट नंबर एमएच 370 और 371 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है।

चीन ने इससे पहले दावा किया था कि जिस इलाके में ये चीजें देखी गईं हैं, वहां साउथ चाइना सी और थाइलैंड की खाड़ी आपस में मिलती हैं। चीन सरकार के मुताबिक, समंदर में जो चीजें तैरती देखी गईं हैं वह 18 से 24 मीटर की है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें विमान के लापता होने के ठीक एक दिन बाद सेटेलाइट से रविवार को ली गई थीं, लेकिन इन्हें बुधवार को सार्वजनिक किया गया।

गौरतलब है कि चीन मलेशिया पर विमान को तलाश करने के लिए लगातार दबाव बढ़ा रहा है। विमान में सवार 239 लोगों में से ज्यादातर लोग चीन के थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, मलेशिया विमान हादसा, चीनी उपग्रह, Malaysia Airlines, Plane Missing