विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

हैदराबाद जा रहा मलेशिया एयरलाइन का विमान गड़बड़ी के बाद वापस लौटा

हैदराबाद जा रहा मलेशिया एयरलाइन का विमान गड़बड़ी के बाद वापस लौटा
प्रतीकात्मक चित्र
कुआलालंपुर:

ऑटोपायलट गड़बड़ी के बाद भारत जा रहा मलेशिया एयरलाइन का एक विमान सुरक्षित तरीके से वापस लौट आया। विमान कंपनी इस साल दो हादसे का शिकार हो चुकी है।

एक बयान में कहा गया है कि विमान एमएच198 शनिवार रात 10:20 बजे कुआलालंपुर से हैदराबाद रवाना हुआ, लेकिन ऑटोपायलट गड़बड़ी के बाद इस बोइंग 737-800 को वापस लौटना पड़ा और कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह सुरक्षित तरीके से उतर आया।

विमान कंपनी ने कहा, गड़बड़ी से विमान या यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। बहरहाल, एहतियात के तौर पर ऑपरेटिंग कैप्टन ने लौटने का फैसला किया। विमान कंपनी ने सोशल मीडिया पर आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि विमान में आग लगी थी। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि 'जलते ईंधन' के कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

239 लोगों के साथ जा रहे मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच 370 का 8 मार्च को संपर्क कट गया। इसका कोई पता नहीं चला और मलबा भी नहीं मिला है। इसके बाद 17 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन में विमान एमएच 17 एक मिसाइल की चपेट में आ गया था, जिससे 289 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, बोइंग विमान, कुआलालंपुर, हैदराबाद, Malaysia Airlines, Boeing, Hyderabad, Kuala Lumpur