
मलेशियाई एयरलाइंस का विमान वापस लौटा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मानसिक रूप से बीमार है व्यक्ति
व्यक्ति ने बम की धमकी दी थी
अफरातफरी मचने के बाद विमान वापस लौटा
कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को तुल्लामरीन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 30 मिनट बाद हवाई अड्डे पर वापस आने को मजबूर होना पड़ा और आपातस्थिति में उतरना पड़ा.
विमान के उतरने के बाद हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी पुलिस हिरासत में है. विक्टोरिया पुलिस के अधीक्षक टॉनी लांगडॉन के हवाले से कहा गया है, हमारा मानना है कि यात्रियों और चालक दल की कार्रवाई वीरतापूर्ण थी. उन्होंने स्थिति को शांत किया और विमान को सुरक्षित आने दिया. उन्होंने कहा कि घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है और पुलिस व्यक्ति को उसकी मानसिक बीमारी के इतिहास की वजह से जानती हैय उन्होंने कहा कि उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था, जिसे पुलिस देखते ही समझ गई की वह बम नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं