विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

इक्वाडोर के तट के पास 6.1 तीव्रता का भूकंप

इक्वाडोर के तट के पास 6.1 तीव्रता का भूकंप
वाशिंगटन: अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा कि इक्वाडोर के तट के करीब 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का यह झटका अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बज कर 33 मिनट पर आया, जिसका केंद्र मुइसने से 25 किलोमीटर पश्चिम में 15.7 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस संबंध में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

इससे पहले बीते शनिवार को 7.8 तीव्रता का एक भूकंप इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आया था। इस भूंकप में 480 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1,700 लोग अब भी लापता हैं।

मलबे में दबे लोगों के परिवार में गुस्सा और असंतोष व्याप्त है। खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनें पेडेर्नलस और मंटा जैसे तटीय शहरों के मलबे में काम में लगी हुई हैं। क्षेत्र में सड़ते शवों की गंद तेज होती जा रही है। वहीं सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तकबरीन 4,605 लोग जख्मी हुए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक्वाडोर, इक्वाडोर भूकंप, यूएस जियोलोजिकल सर्वे, Ecuador, इक्वाडोर में भूकंप, भूकंप, Ecuador Earthquake, Ecuador 6.2 Earthquake