इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक शादी समारोह में वैवाहिक गीत गाये जाने पर मदरसा छात्रों ने वहां आए मेहमानों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
आज मिली खबर के अनुसार, घोटकी के दाद लघारी इलाके में यह घटना घटी। शादी समारोह में महिलाएं सिंधी विवाहिक गीत ‘सेहरा’ गा रही थीं तभी पास के मदरसे के छात्रों ने मेहमानों पर डंडों से हमला कर दिया और पथराव किया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, हादी बख्श मलिक और उसके दामाद हजान मलिक हमले में जख्मी हो गए। छात्रों की अगुवाई मौलवी तय्यब अरैन कर रहे थे।
हादी बख्श ने कहा, मेरे बेटे की सगाई चल रही थी। उन्होंने हमसे गाना बंद करने के लिए कहा और महिलाओं तथा बच्चों के लिए अपशब्द बोले। हादी बख्श ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।
अरैन का दावा है कि शादी समारोह में लोग ‘इशा’ की नमाज के वक्त गीत गा रहे थे। हमने उन्हें पहले भी ढोल नहीं बजाने और नमाज के वक्त नहीं गाने के लिए कहा था। मौलवी ने कहा कि हमने उनके घर पर हमला नहीं बोला और केवल गाना बंद करने को कहा था।
आज मिली खबर के अनुसार, घोटकी के दाद लघारी इलाके में यह घटना घटी। शादी समारोह में महिलाएं सिंधी विवाहिक गीत ‘सेहरा’ गा रही थीं तभी पास के मदरसे के छात्रों ने मेहमानों पर डंडों से हमला कर दिया और पथराव किया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, हादी बख्श मलिक और उसके दामाद हजान मलिक हमले में जख्मी हो गए। छात्रों की अगुवाई मौलवी तय्यब अरैन कर रहे थे।
हादी बख्श ने कहा, मेरे बेटे की सगाई चल रही थी। उन्होंने हमसे गाना बंद करने के लिए कहा और महिलाओं तथा बच्चों के लिए अपशब्द बोले। हादी बख्श ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।
अरैन का दावा है कि शादी समारोह में लोग ‘इशा’ की नमाज के वक्त गीत गा रहे थे। हमने उन्हें पहले भी ढोल नहीं बजाने और नमाज के वक्त नहीं गाने के लिए कहा था। मौलवी ने कहा कि हमने उनके घर पर हमला नहीं बोला और केवल गाना बंद करने को कहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Madrassa Students Attack, Madrassa Students Attack In Wedding, Attack In Wedding Party Of Pakistan, Pakistan News, पाकिस्तान न्यूज, शादी की पार्टी में हमला, मदरसा छात्रों ने किया हमला, मदरसा छात्रों ने किया शादी में हमला