व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
पेरिस:
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई मुद्दे पर चर्चा की. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मैक्रों ने रूस के साथ नियमित और दोस्तानापूर्ण वार्ता की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पुतिन को सीरिया के पूर्वी घौता में प्रभावी तरीके से मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रयास करने को कहा. सीरिया के घौता में कई लोग दयनीय स्थिति में हैं.
VIDEO: रूस हमारा सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी : पीएम मोदी
मैक्रों ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर विराम लगाने और परमाणुनिरस्त्रीकरण के लिए सुरक्षा परिषद के स्थाई देशों का आह्वान भी किया. मैक्रों ने शुक्रवार को पुतिन के साथ टेलीफोन वार्ता के दौरान कहा, "फ्रांस हार नहीं मानेगा और सीरिया के रासायनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करेगा. सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के सभी प्रयास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दायरे में ही सफल हो सकते हैं."
VIDEO: रूस हमारा सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी : पीएम मोदी
मैक्रों ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर विराम लगाने और परमाणुनिरस्त्रीकरण के लिए सुरक्षा परिषद के स्थाई देशों का आह्वान भी किया. मैक्रों ने शुक्रवार को पुतिन के साथ टेलीफोन वार्ता के दौरान कहा, "फ्रांस हार नहीं मानेगा और सीरिया के रासायनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करेगा. सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के सभी प्रयास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दायरे में ही सफल हो सकते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं