
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवाज शरीफ के खिलाफ कोर्ट ने आदेश दिया
आदेश के बाद नवाज को सत्ता से हटना पड़ा
दावा किया कि उन्होंने कभी रिश्वत या कमीशन नहीं लिया
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ
खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा है कि वह कैसे उस वेतन पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते जिसे उन्होंने कभी भी अपने बेटे की कंपनी से हासिल ही नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'जो कुछ भी मेरे साथ हुआ, वह आप सभी लोगों के सामने है. अगर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार या सार्वजनिक कोष के गलत इस्तेमाल का सबूत होता तो अयोग्य साबित करने के पीछे तर्क होता.'
ये भी पढ़ें: शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री बने, अगले 45 दिनों तक रहेंगे पीएम
पूर्व प्रधानमंत्री ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जिससे देश की तरक्की में बाधा पहुंची हो. मैंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर अमल किया लेकिन इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. मैं कानून के शासन में विश्वास रखता हूं.'
वीडियो: पूछताछ के लिए पेश हुए नवाज शरीफ, कहा - हमारे परिवार के खिलाफ साजिश
पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत) परवेज मुशर्रफ पर हमला करते हुए शरीफ ने कहा कि पूर्व में तानाशाह रहने वाले व्यक्ति ने तानाशाही को लोकतंत्र से बेहतर बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं नहीं जानता हूं कि वह किस दुनिया में रह रहे हैं. उनमें यहां आने और जनता के बीच बोलने का साहस नहीं है.' नवाज ने दावा किया कि मुशर्रफ उनसे साल 2007 में मिलना चाहते थे, जब वह (शरीफ) देश वापस लौट रहे थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं