लंदन:
लंदन के अपोलो थिएटर में एक शो के दौरान छत का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 76 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सात घायलों की हालत नाजुक है।
बीबीसी के मुताबिक, शाफ्टेस्बरी एवेन्यू का समारोह स्थल 'द क्यूरिइस इन्सीडेंट ऑफ द डॉग इन नाइट टाइम' के प्रदर्शन के लिए भरा था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने छत गिरने से पहले तेज आवाज सुनी। थिएटर में जाने वाले लोग मलबे की चपेट में आ गए।
अपोलो के मालिक ने कहा है कि दुर्घटना चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है तथा जांच-पड़ताल चल रही है। कुल 51 लोगों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन किसी को जानलेवा चोटें नहीं आईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं