विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

लंदन के मेयर ने भारतीय मूल के करोड़पति को नियुक्‍त किया अपना उपमहापौर

लंदन के मेयर ने भारतीय मूल के करोड़पति को नियुक्‍त किया अपना उपमहापौर
लंदन: लंदन के पाकिस्तानी मूल के महापौर (मेयर) सादिक खान ने यूरोपीय संघ संबंधी जनमत संग्रह के संभावित परिणाम के बीच शहर के वित्तीय हित्तों के संदर्भ में भारतीय मूल के एक करोड़पति को अपना उपमहापौर बनाने की बुधवार को घोषणा की।

करोड़पति राजेश अग्रवाल (39) भारत में बहुत ही मामूली स्थितियों में पले बढ़े और लंदन जाकर उन्होंने विदेशी मुद्रा संबंधी कंपनी रेशनल एफएक्स स्थापित की। इस कंपनी का पिछले साल कुल 1.3 अरब पाउंड का कारोबार था।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा अंतरण सेवा जेंडपे की भी स्थापना करने वाले अग्रवाल का नाम संडे टाईम्स की धनी व्यक्तियों की सूची में आया था। अग्रवाल ने कहा, 'महापौर और मैं ऐसा गठबंधन बनाने को कटिबद्ध हैं जो यह सुनिश्चित करे कि कारोबारी और वित्तीय सेवाओं की जरूरतें यूरोपीय संघ के साथ वार्ता के आगामी महीनों में सामने हो।' 

उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता व्यापारी वर्ग की बातें सुनाने और उनके साथ मिलकर काम करना होगा। अग्रवाल महापौर के चुनाव प्रचार के दौरान खान के कारोबारी सलाहकार थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सादिक खान, लंदन मेयर, राजेश अग्रवाल, डिप्‍टी मेयर, London Mayor, Sadiq Khan, Rajesh Agrawal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com