विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

लंदन के हथियार प्रदर्शनी से निकाली गईं पाक कंपनियां

इस्लामाबाद: लंदन में हथियारों की एक प्रदर्शनी से पाकिस्तानी की दो सैन्य कंपनियों को निकाल बाहर कर दिया गया और उनके स्टॉल बंद कर दिए गए। आयोजकों को मालूम चला की कंपनियां क्लस्टर बम बेचने का विज्ञापन दे रही थीं। लंदन की डिफेंस सिस्टम एंड इक्विपमेंट इंटरनेशनल प्रदर्शनी में क्लस्टर बम से जुडे विज्ञापन पाए जाने के बाद आयोजकों ने पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री और डिफेंस एक्सपोर्ट प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन के स्टाल को स्थायी तौर पर बंद कर दिया। प्रदर्शनी के आयोजक की ओर से एक विज्ञप्ति में बताया गया, डिफेंस सिस्टम एंड इक्विपमेंट इंटरनेशनल इस बात की पुष्टि कर सकती है कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री और पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपोर्ट प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। उनके पास से बम के विज्ञापन की समग्रियां पाई गईं। विज्ञप्ति में कहा गया, जांच के बाद पाया गया कि यह ब्रिटेन के निर्यात नियंत्रण और हमारे अनुबंध का उल्लंघन है। इसमें कहा गया कि इन स्टाल को बंद करने के फैसले का ब्रिटेन की सरकार समर्थन करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, हथियार, पाकिस्तान, Londan, Weapons, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com