विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2013

एलओसी घटना से बातचीत प्रभावित नहीं होगी : खार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाल में हुई घटनाओं से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

जियो न्यूज के अनुसार, खार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एलओसी पर युद्धविराम के कथित उल्लंघन की जांच के लिए पाकिस्तान ने भारत व पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूमएनएमओजीआईपी) से सम्पर्क किया है।

पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर अपने एक सैनिक की हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि भारत का आरोप है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी और शव क्षत-विक्षत कर दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक सैनिक, सीमा पर गोलीबारी, भारतीय सैनिकों की हत्या, हीना रब्बानी खार, Hina Rabbani Khar, Indian Jawans Killed, Pakistan, Jammu And Kashmir, Two Soldiers Killed Near LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com