वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अधिकारिक रूप से लियोन पेनेटा को देश का नया रक्षामंत्री और डेविड पेट्रियस को देश की खुफिया एजेंसी सीआईए का नया प्रमुख नामित कर दिया है। ओबामा द्वारा नामित किए जाने के बाद अब अमेरिकी सीनेट इन दोनों नामों पर अपनी मुहर लगाएगी। हालांकि, इसमें से किसी भी नाम पर विरोध उभरने की संभावना नहीं है। ओबामा ने इससे पहले कहा था कि उनकी योजना इन दोनों को 28 अप्रैल को ही नामित करने की थी। दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस ने आशा जताई है कि पेनेटा 30 जून से पद का कामकाज संभाल लेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स इसी दिन अपना पद छोड़ने वाले हैं। वहीं पेट्रियस सीआईए प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति के बावजूद अफगानिस्तान में नाटो बलों की कमान तब तक संभालते रहेंगे, जब तक कि सितंबर महीने में नए प्रमुख जनरल जॉन एलेन कमान नहीं संभाल लेते। सीआईए में जाने से पहले पेट्रियस सेना से अवकाश ग्रहण करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लियोन पेनेटा, रक्षा मंत्री, अमेरिका, ओबामा