विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2011

समाप्ति की ओर है लीबिया मिशन : अमेरिकी कमांडर

वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर के मुताबिक लीबिया में सैन्य मिशन काफी हद तक पूरा हो चुका है और ब्रसेल्स में गठबंधन नेताओं की मुलाकात के बाद आगामी हफ्ते में जल्द से जल्द नाटो की भागीदारी खत्म करने की शुरुआत की जा सकती है। अमेरिकी अफ्रीकी कमान के प्रमुख जनरल कार्टर हाम ने कहा कि उम्मीद है कि इस हफ्ते होने वाली बैठक के दौरान अमेरिकी सैन्य नेता नाटो मंत्रियों को स्थिति का मूल्यांकन दे सकते हैं। अपदस्थ नेता मुअम्मर कज्जाफी के बने होने और उनके बलों की सिरते और बनी वलीद जैसे स्थानों पर मजबूत पकड़ होने के बावजूद नाटो अभियान को खत्म करने के बारे में सोच सकता है। नाटो की फैसले लेने वाली इकाई उत्तरी अटलांटिक परिषद 21 सितंबर को तेल बहुल राष्ट्र में अभियान को आगे बढ़ाने के लिए राजी हो गई थी लेकिन अधिकारियों का कहना है कि निर्णय की समय..समय पर समीक्षा की जाएगी। हाम ने कहा कि नाटो के अभियान खत्म करने से पहले राष्ट्रीय परिवर्ती परिषद और उसके बल का उचित नियंत्रण होना चाहिए। हथियारों पर नजर रखने, लीबिया से पड़ोसी देशों में हथियारों के विस्तार को रोकने के लिए क्षेत्र में अमेरिकी निगरानी बने रहने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, अमेरिका, मिशन, Libya, US, Mission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com