विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

विद्रोहियों ने गद्दाफी के गृहनगर पर फिर हमला किया

सिरते: लीबिया के नए अंतरिम शासकों की फौजों ने अपदस्थ शासक मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिरते पर फिर से अचानक हमला किया, जिसके बारे में नाटो ने कहा कि इस हमले के कारण गद्दाफी समर्थक बलों की क्रूर कार्रवाई को रोकने में सहायता मिली। नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने कहा कि अगले हफ्ते एक अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी और गद्दाफी से संबंधित जिन हथियारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है, उसका नियंत्रण नए अधिकारियों के हाथ में होगा। मिसराता सैन्य परिषद के प्रवक्ता अब्दुल इब्राहिम ने कहा कि दक्षिण और पूर्व की ओर से किया गया यह आक्रमण दोतरफा था। इसमें एनटीसी के सात लड़ाकों की मौत हो गई और 145 घायल हो गए। दूसरी तरफ, कमांडर मोहम्मद अल-असवावी ने कहा कि एनटीसी के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने अचानक इस हमले का आदेश दिया था और इस हमले के बाद हम गद्दाफी समर्थक बलों को पीछे धकेलने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने स्थानीय निवासियों को बाहर निकाला और इसके बाद हमें हमला करने और सिरते को मुक्त करने का आदेश दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, गद्दाफी