हेग:
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने बुधवार को युद्ध अपराधों के लिए लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को 50 वर्ष की सजा सुनाई। टेरर को सिएरा लियोन में वर्ष 1991-2002 के दौरान विद्रोहियों को सहायता उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिएरा लियोन पर गठित विशेष न्यायालय के न्यायाधीशों ने टेलर को यह सजा सुनाई। उन्हें पिछले महीने दोषी ठहराया गया था।
सजा सुनाते हुए न्यायाधीश रिचर्ड लुसिक ने सिएरा लियोन में हुए युद्ध अपराधों को मानव इतिहास के सर्वाधिक घृणित अपराधों में से एक बताया।
अभियोजन पक्ष ने टेलर को 80 वर्ष की सजा देने की मांग की थी। न्यायाधीश ने हालांकि, सिएरा लियोन में विद्रोहियों के अभियानों को योजनाबद्ध करने में टेलर की सीमित संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए 50 साल की सजा सुनाई।
न्यायाधीश लुसिक ने हालांकि, कहा कि हीरों के बदले में टेलर ने सिएरा लियोन में रेवलूशनेरी युनाइटेड फ्रंट के विद्रोहियों को हथियार, साजो-सामान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें नैतिक समर्थन दिया था।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने गत अप्रैल में अपने ऐतिहासिक फैसले में टेलर को 11 आधारों पर दोषी पाया। लोगों पर हुए अत्याचारों में बलात्कार एवं हत्या भी शामिल थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के लिए सजा पाने वाले टेलर पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सिएरा लियोन पर गठित विशेष न्यायालय के न्यायाधीशों ने टेलर को यह सजा सुनाई। उन्हें पिछले महीने दोषी ठहराया गया था।
सजा सुनाते हुए न्यायाधीश रिचर्ड लुसिक ने सिएरा लियोन में हुए युद्ध अपराधों को मानव इतिहास के सर्वाधिक घृणित अपराधों में से एक बताया।
अभियोजन पक्ष ने टेलर को 80 वर्ष की सजा देने की मांग की थी। न्यायाधीश ने हालांकि, सिएरा लियोन में विद्रोहियों के अभियानों को योजनाबद्ध करने में टेलर की सीमित संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए 50 साल की सजा सुनाई।
न्यायाधीश लुसिक ने हालांकि, कहा कि हीरों के बदले में टेलर ने सिएरा लियोन में रेवलूशनेरी युनाइटेड फ्रंट के विद्रोहियों को हथियार, साजो-सामान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें नैतिक समर्थन दिया था।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने गत अप्रैल में अपने ऐतिहासिक फैसले में टेलर को 11 आधारों पर दोषी पाया। लोगों पर हुए अत्याचारों में बलात्कार एवं हत्या भी शामिल थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के लिए सजा पाने वाले टेलर पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं