वाशिंगटन:
अमेरिका ने अपनी नई आतंकवादनिरोधी नीति में स्वीकार किया है कि वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अमेरिका और भारत के साथ ही दक्षिण एशिया में पश्चिमी हितों के लिए भी बड़ा खतरा है। व्हाइट हाउस ने अपनी नई आतंकवाद निरोधी नीति में लश्कर के बारे में कहा है, "वर्ष 2008 में मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार यह आतंकवादी संगठन भारत, अमेरिका और दक्षिण एशिया में पश्चिमी हितों के लिए बड़ा खतरा है।" नई नीति में कहा गया है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सेनाएं अलकायदा और अन्य किसी आतंकवादी नेटवर्क के आतंकवादी हमले को राकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बयान के मुताबिक अमेरिकी आतंकवाद निरोधी प्रयास के तहत लश्कर की क्षमता कम करने का प्रयास किया जाएगा, जो अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने और क्षेत्रीय स्थिरता तथा भारत-पाक सम्बंधों में तनाव पैदा करने के लिए हमलों को अंजाम देता है। लश्कर के खिलाफ जारी प्रयासों के बारे में बयान में कहा गया है कि लश्कर और उसकी आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए दक्षिण एशिया, यूरोप और अरब खाड़ी के सहयोगी देशों की क्षमताओं में सुधार करने के साथ ही बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, अमेरिका, खतरा, लश्कर