Israeli Attack on Lebanon: इजराइल का लेबनान पर हमला.
Israeli Attack on Lebanon: इजराइल ने लेबनान पर हमला कर दिया है. गुरुवार देर रात यह खबर सामने आई कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान की कई इमारतों को निशाना बनाया है. इस हमले में अभी एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि हमले से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसे देखते हुए लगता है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि हमले के बाद बिल्डिंग से धुएं के ऊंचे गुबार उठते दिखे. लेबनान की सरकारी मीडिया ने इस हमले की पुष्टि की है.
न्यूज एजेंसी AFP ने लेबनान की सरकारी मीडिया के हवाले से इस हमले की जानकारी दी है. हालांकि इस हमले में किसे क्या नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मालूम हो कि इससे पहले बीते साल इजराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कथित ठिकानों पर हमला किया था. हालांकि बाद में दोनों इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई थी.
लेकिन अब इजरायल ने फिर से दक्षिणी लेबनान में हमले किया है. इससे पहले इजराइल ने लेबनान में किए हमले के बारे में कहा था कि उसके इस ऑपरेशन के तहत एक सीमित दायरे में हमले किए जाएंगे. इससे पहले भी इजराइल ने लेबनान में इस तरह के हमले किए हैं, जिसके मिले-जुले नतीजे रहे हैं.
#BREAKING Lebanon state media says Israeli strike hits building in south pic.twitter.com/jUoWKPW953
— AFP News Agency (@AFP) May 22, 2025
मालूम हो कि इजराइल की फोर्स IDF ने भी इस हमले की पुष्टि की है. इजराइल की आर्मी ने बताया कि दक्षिणी लेबनान के तकलीन इलाके में हिज्जबुलाह का हाइड आउट था. जहां पर हमला किया गया. वहीं दूसरी ओर लेबनान की सरकारी मीडिया ने कहा कि इजराइल ने सीजफायर तोड़ा है. जहां हमला हुआ रिहायशी इलाका था.
हालांकि इजराइल ने हमले से पहले आम लोगों के वहां से निकल जाने की चेतावनी दी थी. ऐसे में ज्यादातर लोग वहां से निकल गए थे. लेकिन लेबनान की सरकारी मीडिया के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई है. लेबनान के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं