विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

'पनामा पेपर्स' का खुलासा किया जाना एक 'अपराध' है : विधि फर्म

'पनामा पेपर्स' का खुलासा किया जाना एक 'अपराध' है : विधि फर्म
प्रतीकात्मक तस्वीर
पनामा सिटी: पनामा की विधि फर्म मोस्साक फोंसेका ने कहा कि उसके कई धनी ग्राहकों के विदेशों में स्थित कामकाज की जानकारी देते हुए 'पनामा पेपर्स' का खुलासा करना एक 'अपराध' है और पनामा पर एक 'हमला' है।

मोस्साक फोंसेका के संस्थापकों में शामिल रैमन फोंसेका ने कहा, 'यह एक अपराध, घोर अपराध है।' उन्होंने एएफपी से कहा, 'यह पनामा पर एक हमला है क्योंकि कुछ देशों को यह बात रास नहीं आती कि हम कंपनियों को आकर्षित करने में इतना कड़ा मुकाबला पेश कर रहे हैं।'

बड़े स्तर पर मोसाक फोंसेका के आंकड़े लीक होने की खबर विश्वभर में मीडिया ने छापी है। इन रिपोर्टों में बताया गया है कि किस प्रकार धनी राजनेता, सिलेब्रिटी और अन्य लोग कथित रूप से कर चोरी करके अपनी पूंजी छुपाने और धनशोधन करने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पनामा, पनामा लीक, पनामा पेपर्स, मोस्साक फोंसेका, Panama, Panama Leak, Panama Papers, Mossaic Fonseka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com