विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

लेडी गागा ने हिलेरी के प्रचार अभियान का समापन किया

लेडी गागा ने हिलेरी के प्रचार अभियान का समापन किया
लेडी गागा (फाइल फोटो)
रालेग (अमेरिका): पॉप गायिका लेडी गागा ने हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान के समापन पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों से सुलह की अपील की. मतदान से कुछ घंटे पहले मध्यरात्रि की एक रैली में युवाओं की भीड़ से बात करते हुए 30 वर्षीय गायिका ने हिलेरी की तारीफ वंचित तबके के हिमायती के रूप में की.

गागा ने नार्थ कैरोलीना राज्य में हिलेरी के फौलाद से बने होने की सराहना करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ट्रंप कितनी बेहूदगी और नीचता पर उतरते हैं, लेकिन हिलेरी बहादुरी से मुस्कुराती है और ऐसा करते रहती हैं.

हलांकि उन्होंने कहा, ‘‘हमें ट्रंप के समर्थकों से नफरत करने की जरूरत नहीं है.’’ काले रंग के तंग लिबास में गागा भीड़ के बीच अपना गाना ‘कम टू ममा’ गाने के लिए मंच से उतरीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पॉप गायिका लेडी गागा, हिलेरी क्लिंटन, चुनाव प्रचार का समापन, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2016, Pop Singer Lady Gaga, Hillery Clinton, Campaign, USPolls2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com