दी यूएसएस कार्ल विल्सन:
अमेरिकी अधिकारियों ने यूएसएस कार्ल विल्सन युद्धपोत पर पर्यटकों का स्वागत किया। इसी पोत से अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को समुद्र में दफनाया गया था, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने लादेन को मारने के लिए चलाए गए गोपनीय अभियान के बारे में किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की, जो अमेरिका की संभावित जवाबी कार्रवाई के प्रति आशंका को दर्शाता है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी पाकिस्तान के ऐबटाबाद में लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान को अंजाम देने वाले कमांडो, खासतौर से नौसेना की सील टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे थे। कार्ल विन्सन के दक्षिणी चीनी सागर में बढ़ने के दौरान पत्रकारों के एक समूह को पोत पर आने और इस 97 हजार टन वजनी पोत के नाविकों से बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस पोत ने मनीला के तट पर तीन अन्य युद्धपोतों के साथ लंगर डाला हुआ था। कार्ल विन्सन पर पहुंचने के लिए 30 मिनट की नौका यात्रा के दौरान अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता वोसिनलेस मेजेंगिया ने करीब दो दर्जन पत्रकारों को बताया कि पोत पर सवार कोई भी व्यक्ति लादेन के बारे में बात नहीं करेगा। उन्होंने कहा, पोत पर मौजूद किसी को भी लादेन से संबंधित अभियान के बारे में बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा बिन लादेन, युद्धपोत, यूएसएस कार्ल विल्सन