इस्लामाबाद:
अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन का एक पुत्र पाकिस्तान में मारा गया है। यह जानकारी मीडिया की रपट में दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कार्रवाई में लादेन का एक पुत्र मारा गया। उसके छह बेटे और तीन बेटियां हिरासत में हैं। उल्लेखनीय है कि लादेन सोमवार तड़के अबोटाबाद शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका ने अबोटाबाद की इमारत को निशाना बनाकर हमला किया। ओबामा ने बताया, "अमेरिका की एक छोटी-सी टीम ने अदम्य साहस और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह काम कर दिखाया है। किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचने दिया। मुठभेड़ के बाद लादेन मारा गया और उन्होंने उसका शव कब्जे में ले लिया।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा बिन लादेन, बेटा, पाकिस्तान