विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

लादेन का सहायता नेटवर्क पाक में होने के संकेत

वाशिंगटन: अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने से बरामद सामग्री से लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान में उसका सहायता नेटवर्क था और उसे इस नेटवर्क पर इतना भरोसा था कि उसने जरूरत पड़ने पर वहां से भागने के लिए कोई योजना नहीं बनायी थी। अमेरिकी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। अल-कायदा प्रमुख को मारने के अभियान के नवीनतम आकलन के जानकार अधिकारियों का कहना है कि कभी भी ऐसा नहीं लगा कि लादेन ने अपने भागने के लिए कोई विशेष योजना बना रखी थी।  सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि ओसामा बिन लादेन ने नेवी सील्स कमांडो के परिसर में घुसने से पहले अपने दस्तावेजों और कंप्यूटर में भरी जानकारियों को मिटाने और उन्हें बर्बाद करने की कोई कोशिश की। न्यूज नेटवर्क ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है, ऐसा लगता है जैसे वह पूरी तरह आश्वस्त था। उसका कहना है, हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा सामान वहां से मिला है। विशेष अमेरिकी बल के कमांडो जब ऐबटाबाद स्थित लादेन के परिसर में दाखिल हुए तब अलकायदा के इस कुख्यात आतंकवादी सरगना के साथ महज तीन लोग थे। अधिकारी ने कहा, इन सब का क्या मतलब निकलता है? इस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, वह (लादेन) कैसे इतने लंबे समय से, इतनी कम सुरक्षा के साथ, पूरे इत्मीनान और आराम से रह रहा था? सीएनएन का कहना है कि ओबामा प्रशासन अभी तक मिली सूचनाओं के आधार पर ऐसे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है कि लादेन को पाकिस्तानी सरकार से मदद मिल रही थी या नहीं। मगर यह तय है कि पाकिस्तान में अलकायदा का पर्याप्त सहायता नेटवर्क था। एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि लादेन के नियंत्रण और क्षेत्र में उसके आदमियों की पकड़ के बारे में मिली खुफिया जानकारियों और अन्य सभी सूचनाओं का विश्लेषण कर परिणाम निकालने में महीनों लग सकते हैं। अधिकारी ने बताया, यदि आप अलकायदा के सीईओ हों तो कभी आप अपना ध्यान रणनीति पर तो कभी प्रबंधन पर और कभी आदमियों पर केंद्रित करते हैं। समय के साथ-साथ वह इन सभी पहलुओं से जुड़ा हुआ था। इस अधिकारी के अनुसार, यही वजह है कि प्रशासन मानता है कि ऐबटाबाद स्थित परिसर लादेन का अभियान और नियंत्रण केंद्र था। बहरहाल, अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि ऐबटाबाद स्थित आवास लादेन के लिए सेवानिवृत्ति के बाद समय बिताने का आवास नहीं था। लादेन आतंकवादी अभियानों की साजिश रचने में सक्रिय रूप से लिप्त था जिनका मुख्य निशाना अमेरिका था। अधिकारी ने कहा, अमेरिका पर हमले करने में उसकी साफ और लगातार दिलचस्पी थी। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, लादेन, सहायता नेटवर्क
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com