इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अमेरिका पर सीधा हमला किया। गिलानी ने पूछा कि अल कायदा और ओसामा बिन लादेन को किसने पैदा किया है। गिलानी ने कहा पाकिस्तान अपने सम्मान की रक्षा करना जानता है। इसलिए कोई भी इस तरह के ऑपरेशन दोबारा करने की ना सोचे। उनके अनुसार देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने से वाकई इंसाफ हुआ है लेकिन पाकिस्तान जीत का जश्न मनाने की जल्दबाजी में नहीं है। गिलानी ने कहा कि लादेन को शरण देने और अक्षमता के लगाए गए आरोप बेतुके हैं। इस हमले को लेकर पाकिस्तान की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या लादेन की मौजूदगी की पाकिस्तान को जानकारी थी, हालांकि ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की सरकार पहले ही कह चुकी है कि उसे अमेरिका ने कोई जानकारी नहीं दी। अब प्रधानमंत्री गिलानी ने बयान देकर देश को भरोसे में लेने की कोशिश की है।(कुछ अंश भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लादेन, गिलानी, सफाई