वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा है कि लादेन के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान ओसामा के पास कोई हथियार नहीं था। पूर्व में कहा जा रहा था कि लादेन के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान ओसामा ने जवाबी गोलीबारी की थी। जब कमांडोज़ इमारत की दूसरी मंज़िल पर पहुंचे और लादेन के कमरे में घुसे तो एक महिला जो उसकी पत्नी बताई जा रही है वह कमांडोज़ की तरफ दौड़ी। उसके पैर में गोली मारी गई और ओसामा के सिर में गोली मारी गई। कार्ने ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन की तस्वीरें जारी करने पर अभी बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई की तस्वीर जारी करना एक संवेदनशील मुद्दा है और इसका क्या असर पड़ेगा इस पर बातचीत हो रही है। कार्ने ने फोटोग्राफ्स को बेहद 'खतरनाक' बताया। अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार को ओसामा के खिलाफ ऑपरेशन की हवा नही लगने दी लेकिन बराक ओबामा पूरे ऑपरेशन के चश्मदीद गवाह बने रहे। वाइट हाउस के सिचुएशन रूम में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ उन्होने पूरे समय देखा कि ओसामा बिन लादेन कैसे मारा गया। अब जल्द ही ओसामा की कुछ तस्वीरे भी दिखाई जाएंगी। एबटाबाद के जिस बंगले में लादेन मारा गया उसे 2005 में बनाया गया और उसके बाद से अमेरिकी सैटेलाइट इस पर नज़र रखे हुए थे लेकिन अंत तक यह तय नही था कि ओसामा उसमें है या नही। जैसे ही अमेरिका को मालूम पड़ा कि बंगले में ओसामा के होने के 80 फीसदी संभावना है अमेरिका ने हमले का खतरा उठा लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लादेन, शव, तस्वीरें, भयानक