इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी सुरक्षा बल ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित परिसर को जल्दी ही नष्ट कर देंगे, ताकि यह जेहादियों के लिए पवित्र इमारत न बन सके। पाकिस्तान सैन्य अकादमी से कुछ दूर स्थित इस परिसर को सेना ने सील कर दिया है, जिससे लादेन के मारे जाने के बाद यहां से सूचनाएं एकत्रित की जा सकें। सुरक्षा बलों के एक सूत्र ने द न्यूज को बताया, जैसा हमने पहले किया, हम इस इमारत को भी जमींदोज कर देंगे, ताकि यह जेहादियों के लिए पवित्र इमारत न बन जाए। सुरक्षा बलों ने इसके पहले 2007 में एक सैन्य अभियान के बाद किसी खराब परिस्थिति से बचने के लिए लाल मस्जिद से जुड़ी एक इमारत जामिया हफ्सा को भी नष्ट कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी अब तक यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि मीडिया को इस परिसर में प्रवेश करने दिया जाए या नहीं। इसमें कहा गया है कि परिसर में सुरक्षा एजेंसियों के लिए अब कुछ नहीं बचा है और इसे नष्ट करने का फैसला जल्दी ही कर लिया जाएगा। यह इमारत ऐसे इलाके में बनी है, जहां यह दूर से नहीं देखी जा सकती। इस परिसर के तीन हिस्से हैं, एक हिस्सा खेती के लिए, दूसरे पर ढांचा है और तीसरा एक लॉन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा, ऐबटाबाद, परिसर, पाक