विज्ञापन
This Article is From May 02, 2011

एक अरबपति जिसने कायम किया आतंक का साम्राज्य

वाशिंगटन: ओसामा बिन लादेन एक ऐसे अरबपति का नाम था, जिसने विरासत में मिली अरबों रुपये की दौलत से आतंक का साम्राज्य कायम किया। अमेरिका के खिलाफ 9/11 का हमला लादेन (54) के दिमाग और उसकी योजनाओं का ही हिस्सा था। लगातार दो दशक तक वह अमेरिका की पकड़ में आने से बचता रहा। लादेन का जन्म 1957 में सऊदी अरबपति पिता मुहम्मद बिन अवाद बिन लादेन तथा मां येमेनी की संतान के रूप में हुआ था। विरासत में उसे अरबों की दौलत मिली थी। ऐशो-आराम के बीच उसकी परवरिश हुई। लेकिन लादेन जब 10 साल का था, तभी 1967 में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद 54 बच्चों में सम्पत्ति का बंटवारा हो गया। बताया जाता है कि लादेन के हिस्से में 25-30 करोड़ डॉलर की सम्पत्ति आई। स्कूली शिक्षा के बाद उसने जेद्दा स्थित शाह अब्दुल अजीज विश्वविद्यालय में प्रबंधन तथा अर्थशास्त्र में दाखिला लिया। लेकिन उसकी नियति कुछ और ही थी। 1979 में जब सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर आक्रमण किया तो कम्युनिस्ट ताकतों को मुस्लिम देश से बाहर निकालने के लिए लादेन भी हजारों मुस्लिम युवाओं के साथ जुड़ गया। तब अमेरिका से उसे समर्थन प्राप्त था। लादेन का दावा है कि 1980 में सोवियत सेना से लड़ाई के दौरान उसने एक सोवियत जनरल के हाथों से 'क्लाश्निकोव' राइफल छीन ली, जो फिर कभी उसके कंधे से नहीं उतरी। इसी बीच, पाकिस्तान में उसकी मुलाकात जॉर्डन के मौलवी अब्दुल्ला अज्जाम से हुई और यहां से उसके जीवन की दिशा बदल गई। वह उसका मार्गदर्शक बन बैठा और फिर यहीं से अलकायदा की शुरुआत हुई। अपने पैसे से उसने सऊदी अरब तथा पाकिस्तान में कई मदरसे स्थापित किए, जहां बाद में इस्लामी चरमपंथियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा। वर्ष 1989 में अफगानिस्तान से रूसी सेना की रवानगी के बाद लादेन का सऊदी अरब लौटने पर हीरो की तरह स्वागत हुआ। लेकिन 1990 में इराक द्वारा कुवैत पर आक्रमण के बाद वह सऊदी राजघराने और अमेरिका के खिलाफ हो गया। उसने सऊदी अरब के शाह से हजारों लड़ाकों को संगठित करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्होंने अमेरिका से मदद के लिए हाथ बढ़ाया। लादेन ने इसे इस्लाम की जन्मस्थली पर अमेरिकी सैनिकों को स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा और अमेरिका का शत्रु बन बैठा। तब से वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा और अमेरिका को निशाना बनाता रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लादेन, अरबपति, आतंक, साम्राज्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com