विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

26/11 मामले में ईमानदारी दिखाए पाक : कृष्णा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ ईमानदारी के साथ पेश नहीं आ रहा है। कृष्णा ने इस बात से सहमति जताई कि संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर राणा के मुकदमे में इस्लामाबाद ने रोड़ा अटकाया है। कृष्णा से संवाददताओं ने जब पूछा कि क्या भारत मानता है कि अमेरिका में सुनवाई पाकिस्तान के कारण प्रभावित हुई है, उन्होंने कहा, "जी हां, निश्चित रूप से ऐसा हुआ है। पाकिस्तान हमारे साथ ईमानदारी से पेश नहीं आ रहा है। और हम अपने द्विपक्षीय रिश्ते के व्यापक हित में उम्मीद करेंगे कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर ईमानदारी के साथ पेश आए।" कृष्णा ने कहा कि राणा के करीबी मित्र डेविड कोलमैन हेडली द्वारा किए गए उन खुलासों के बाद पाकिस्तान को चाहिए कि वह मुम्बई हमले के संदिग्धों को अपने देश में दंडित करे, जिसमें उसने कहा था कि भारत में आतंकवादी लक्ष्यों का मुआयना करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने उसे धन उपलब्ध कराया था। कृष्णा ने कहा, "सच्चाई यह है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान जब सुनवाई चल रही थी तो ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों संदिग्धों के बीच ठोस रिश्ते के सबूत थे। यह कुछ ऐसा तथ्य है, जिस पर पाकिस्तान को गम्भीरता से विचार करना चाहिए।" कृष्णा ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह अपने यहां पारदर्शिता के साथ मामले की जांच करे, जो कि उसके हित में है, क्षेत्र के हित में है और भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय सम्बंधों के हित में है। कृष्णा ने कहा, "मुम्बई हमले की साजिश की बहुत ही पारदर्शी तरीके से जांच की जानी चाहिए ताकि हमें भी संतोष मिल सके।" कृष्णा ने कहा कि मुम्बई हमले के मामले में अमेरिकी अदालत में राणा का बरी होना भारत के लिए संतोषजनक नहीं है। कष्णा ने फैसले के बारे में कहा, "न्यायिक प्रक्रिया ने अपने विचार दिए हैं, जिससे हम बहुत संतुष्ट नहीं हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
26/11, ईमानदारी, पाक, कृष्णा