विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

पाकिस्तान वापस नहीं लाया जा सकता बहुमूल्य कोहिनूर हीरा : पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान वापस नहीं लाया जा सकता बहुमूल्य कोहिनूर हीरा : पाकिस्तान सरकार
महारानी के ताज पर सजा बहुमूल्य कोहिनूर हीरा
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट को बताया कि 108 कैरेट का प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा वापस पाकिस्तान नहीं लाया जा सकता है, क्योंकि 1849 में 'ट्रीटी ऑफ लाहौर' के तहत इसे ब्रिटेन को सौंपा गया था।

पाकिस्तान सरकार को कोहिनूर हीरा वापस लाने के निर्देश देने के लिए दायर की गई एक याचिका की सुनवाई के दौरान प्रांतीय सरकार के विधि अधिकारी ने अदालत में कहा, 'महाराजा रणजीत सिंह ने 1849 ईसवी में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ एक करार किया था। जिसके तहत बहुमूल्य हीरा ब्रिटेन को सौंपा गया था। इसलिए, ब्रिटिश सरकार से हीरा वापस करने की मांग नही की जा सकती है।'

भारत सरकार भी कई सालों से कोहिनूर को प्राप्त करने की कोशिश में लगी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पंजाब, लाहौर हाईकोर्ट, कोहिनूर हीरा, ट्रीटी ऑफ लाहौर, ब्रिटेन, Kohinoor Diamond, Pakistan, Punjab Govt, Lahore High Court, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com