विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को भेजा 'मौखिक संदेश': रिपोर्ट

समाचार एजेंसी ने यह नहीं बताया कि "मौखिक संदेश" का क्या मतलब है? यह स्पष्ट नहीं था कि किम जोंग उन और शी जिनपिंग ने सीधे बातचीत की.

उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को भेजा 'मौखिक संदेश': रिपोर्ट
किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे लंबे समय से अफवाहों का दौर जारी था
सिओल:

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कई सप्‍ताह तक चली अटकलों के बाद चीनी नेता शी जिनपिंग को एक "मौखिक संदेश" भेजा है, राज्य की मीडिया एजेंसी KCNA ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि समाचार एजेंसी ने यह नहीं बताया कि "मौखिक संदेश" का क्या मतलब है? यह स्पष्ट नहीं था कि किम जोंग उन और शी जिनपिंग ने सीधे बातचीत की. KCNA के अनुसार, संदेश इस बात को लेकर था कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में चीन ने कामयाबी हासिल की है. इसके लिए चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को बधाई दी गई.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह खबर तब आई है जब दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने आकलन किया कि इस महामारी से पहले से ही जर्जर उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था और बदतर हो गई है.उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है और इसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. चीन, उत्तर कोरिया का सबसे करीबी सहयोगी और उसकी आर्थिक जीवन रेखा है.

किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें का दौर 15 अप्रैल से चल रहा था जब वे अपने दादा और उत्‍तर कोरिया के संस्‍थापक के बर्थडे समारोह में शामिल नहीं हुए थे.देश के राजनीतिक कैलेंडर के लिहाज से यह बेहद महत्‍वपूर्ण दिन माना जाता है. उन लंबे समय तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से गैरमौजूद रहे थे,

बाद में वे दो मई को एक फैक्‍टरी के शुभारंभ समारोह में दोबारा नजर आए थे. उनके यूं 'गायब' होने के लेकर अफवाहों के दौर ने जोर पकड़ लिया था और अपुष्‍ट तौर पर ये खबरें भी सामने आई थी कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं. हालांकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने जोर देकर कहा था कि इस अटकलों को सच नहीं माना जा सकता और इस बारे में कोई भी पुष्‍ट जानकारी नहीं है.इस बीच दक्षिण कोरिया की ओर से किए गए हालिया सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को तीखे शब्‍दों में प्रतिक्रिया दी.

VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com