विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

केजीबी मुझे नियुक्त करना चाहता था : कैमरन

मास्को: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना है कि उनके छात्र जीवन में रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी ने उन्हें नियुक्त करने की कोशिश की, मगर वह परीक्षा में पास ही नहीं हो पाए। द डेली टेलीग्राफ के अनुसार कैमरन ने कल रूस की राजधानी मास्को स्थित मास्को स्टेट विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से कहा, मैं स्कूल और कॉलेज के बीच के वर्ष 1985 में पहली बार एक छात्र के तौर पर रूस आया। उन्होंने कहा, अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले दो रूसी नागरिक मुझे खाने पर ले गए और मुझसे इंग्लैंड के जीवन के बारे में और इंग्लैंड के बारे में मेरी सोच से जुड़े सवाल पूछे। कैमरन ने कहा कि उन्हें उस वक्त इस बात का आभास नहीं हुआ और वापस लौट कर जब उन्होंने अपने शिक्षक को यह बात बताई, तो शिक्षक ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवदेव ने इस घटना के बारे में बताए जाने पर कहा, डेविड काफी अच्छे केजीबी एजेंट बन सकते थे, लेकिन ऐसा होने की सूरत में वह कभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केजीबी, कैमरन, एजेंट, KGB, Cameroon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com