मास्को:
रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज टीएमए-02एम चालक दल के तीन सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से सुरक्षित मंगलवार सुबह कजाकिस्तान में उतर गया। यह जानकारी रूसी मिशन नियंत्रण ने दी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, यह अंतरिक्ष यान रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्जे वोल्कोव, जापानी अंतरिक्ष यात्री सातोशी फुरुकावा और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइकल फोसम को लेकर निर्धारित स्थल के पास सुबह लगभग 6.26 बजे जमीन पर उतर गया। विशेष बचाव दल के एक प्रवक्ता ने अंतरिक्ष यात्रियों के यान से बाहर आने के बाद कहा, "यान के उतरने के बाद चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य सामान्य है।" सचल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सकीय जांच के बाद आईएसएस के सदस्यों को एक हेलीकाप्टर के जरिए कारागांडा ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें मास्को ले जाया जाएगा। सोयुज टीएमए-02एम अंतरिक्ष यान ने अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार, मंगलवार तड़के अंतरिक्ष केंद्र से प्रस्थान किया था। वोल्कोव, फोसम ओर फुरुकावा, अभियान-29 के तहत जुलाई से ही अंतरिक्ष केंद्र में काम कर रहे हैं। तीनों अंतरिक्ष यात्री मूलरूप से 16 नवम्बर को पृथ्वी पर लौटने वाले थे, लेकिन प्रोग्रेस अंतरिक्ष वाहक यान की लांचिंग, 24 अगस्त को विफल हो जाने के कारण उनकी वापसी की नई तारीख निर्धारित करनी पड़ी। तीनों अंतरिक्ष यात्री टीएमए-02एम पर सवार होकर जून में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं