विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

जानिये टाइटैनिक की हीरोइन केट विंसलेट ने कंप्यूटर पर क्यों लगा रखा है बैन

जानिये टाइटैनिक की हीरोइन केट विंसलेट ने कंप्यूटर पर क्यों लगा रखा है बैन
केट विंसलेट (फाइल फोटो)
लंदन: ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री केट विंसलेट का मानना है कि घर में कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से बच्चों का ध्यान भंग होता है और इसलिए उन्होंने अपने घर में इस पर प्रतिबंध लगा रखा है।

खबर के मुताबिक, अभिनेत्री ने घर में इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल को लेकर बहुत ही कड़े नियम बना रखे हैं। उनके बच्चे लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर या स्मार्ट टेबलैट उपकरणों के नजदीक जा नहीं सकते।

विंसलेट (40) ने बताया, वे (बच्चे) कंप्यूटरों का इस्तेमाल नहीं करते... मेरे घर में वह वास्तव में ऐसा नहीं कर सकते। आपको बच्चों के साथ सामान को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि वे हम सभी लोगों की तरह इनके आदी हो सकते हैं। ऐसा हुआ तो उनका ध्यान भंग होगा। उनके तीन बच्चे मिया (14 साल), जोए (11 साल) और बियर (22 माह) हैं।

विंसलेट के अनुसार, जब बच्चे कंप्यूटर के लिए जिद करते हुए अलग अलग तर्क देते हैं तो वह उन्हें दूसरे खेल खेलने के लिए कह देती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट विंसलेट, टाइटैनिक, कंप्यूटर पर बैन, Kate Winslet, Titanic, Computer Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com