विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2012

प्रिंस विलियम को खुश करने के लिए केट सीख रही हैं घुड़सवारी

प्रिंस विलियम को खुश करने के लिए केट सीख रही हैं घुड़सवारी
लंदन: डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन अपने पति (प्रिंस) विलियम को खुश करने के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं, हालांकि उन्हें घोड़ों से एलर्जी है।

एक वेबसाइट के अनुसार, (प्रिंस) विलियम की हमेशा से चाहत रही है कि मिडिलटन उनके साथ घुड़सवारी करें। घोड़े शुरू से ही उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह अपनी मां प्रिंसेस डायना को घुड़सवारी करते देखकर बड़े हुए और उन्होंने बहुत जल्द घुड़सवारी सीख ली थी। घुड़सवारी सीखने से पहले से ही उनके पास अपना एक पोनी (टट्टू) था।

वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है, वह घोड़ों के साथ अपने लगाव को मिडिलटन के साथ साझा करना और उनके साथ घुड़सवारी करना चाहते हैं। मिडिलटन भी उन्हें खुश करना चाहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kate Middleton, Kate Learning Horse Riding, Prince William, केट मिडिलटन, घुड़सवारी सीख रही हैं केट, प्रिंस विलियम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com