लंदन:
फ्रांस की एक पत्रिका ने ब्रिटिश राजपरिवार का हाल ही में हिस्सा बनी ‘डचेस ऑफ कैम्ब्रिज’ केट मिडिलटन की अर्धनग्न तस्वीरें जारी कर दी हैं।
पत्रिका ‘क्लोजर’ के मुताबिक, शाही जोड़ा जब पिछले सप्ताह महारानी के भतीजे की फ्रांसीसी किले में छुट्टी मना रहे थे तब ये तस्वीरें खींची गई थीं।
गौरतलब है कि लंबे कैमरे से खींची गयी ये तस्वीरें हालांकि धुंधली हैं, लेकिन इसमें राजशाही दंपति स्पष्ट नजर आते हैं। फिलहाल यह दंपति एशिया की यात्रा पर हैं। विलियम और केट की चार तस्वीरें हैं और उनमें कई में केट अर्धनग्न हैं।
तस्वीरें सामने आने से राजपरिवार में निराशा का माहौल छा गया है। राजमहल के अधिकारियों ने कहा, ‘‘दंपति दुखी और निराश है और वे इसे उनकी निजता का उल्लंघन मानते हैं।
पत्रिका ‘क्लोजर’ के मुताबिक, शाही जोड़ा जब पिछले सप्ताह महारानी के भतीजे की फ्रांसीसी किले में छुट्टी मना रहे थे तब ये तस्वीरें खींची गई थीं।
गौरतलब है कि लंबे कैमरे से खींची गयी ये तस्वीरें हालांकि धुंधली हैं, लेकिन इसमें राजशाही दंपति स्पष्ट नजर आते हैं। फिलहाल यह दंपति एशिया की यात्रा पर हैं। विलियम और केट की चार तस्वीरें हैं और उनमें कई में केट अर्धनग्न हैं।
तस्वीरें सामने आने से राजपरिवार में निराशा का माहौल छा गया है। राजमहल के अधिकारियों ने कहा, ‘‘दंपति दुखी और निराश है और वे इसे उनकी निजता का उल्लंघन मानते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kate Middleton, Kate Topless Pictures, London, Prince Williams, केट मिडिलटन, केट की टॉपलेस तस्वीरें, लंदन न्यूज, प्रिंस विलियम