विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

पाक जुड़वां भाई और भारत महान मित्र : करजई

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने मंगलवार को  यहां भारत के साथ हुए रणनीतिक सहयोग समझौते के बाद पाकिस्तान को आश्वस्त करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह उसके खिलाफ लक्षित नहीं है तथा पाकिस्तान एक जुड़वां भाई है जबकि भारत एक महान मित्र है। भारत की दो दिवसीय यात्रा के अंत में करजई ने बुधवार को कहा कि समझौते में कुछ भी नया नहीं है और भारत तथा अफगानिस्तान इन वर्षों में जो करते रहे हैं, उसे सिर्फ लिखित रूप दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान दोनों का इरादा रणनीतिक सहयोग को दो देशों से आगे ले जाने का नहीं है। करजई ने तीसरे आर के मिश्रा स्मृति व्याख्यान के बाद बातचीत में कहा, पाकिस्तान एक जुड़वां भाई है, भारत एक महान मित्र है। कल हमने अपने मित्र के साथ जो समझौता किया उससे हमारा भाई प्रभावित नहीं होगा। इस व्याख्यानमाला का आयोजन आबजर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने किया था। उन्होंने कहा, भारत के साथ रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किसी देश के खिलाफ केंद्रित नहीं है। यह किसी अन्य के खिलाफ निर्देशित नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे अफगानिस्तान भी भारत की शक्ति से लाभान्वित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com