विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2011

करगिल युद्ध ने शांति प्रक्रिया पटरी से उतारी : शरीफ

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं, जब 1999 के करगिल अभियान की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। शरीफ ने कहा कि उन्होंने उस वर्ष अपने भारतीय समकक्ष के साथ जो शांति प्रक्रिया शुरू की थी कि उसे करगिल अभियान से झटका लगा था। मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमल एन के अध्यक्ष शरीफ ने कहा, मैं भारतीयों की सराहना करता हूं, जिन्होंने करगिल घटना की जांच की। क्या मुझे उन लोगों की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने पाकिस्तान में एक जांच तक इजाजत नहीं दी? वह दिन आएगा जब एक आयोग इस बात का पता लगाएगा कि यह अभियान किसने और क्यों शुरू किया था, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लाहौर बुलाने वाली शांति प्रक्रिया करगिल संघर्ष के चलते पटरी से उतर गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com