बिजली का कड़कना और गिरना यकीनन बेहद खतरनाक होता है. अक्सर हम सभी ने आसमान में बिजली कड़कते जरूर देखा होगी. ज्यादातर लोग इस बात से भी अच्छे से वाकिफ होंगे कि बिजली हमेशा आसमान से कड़कते हुए जमीन पर गिरती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तूफान के दौरान बिजली इस तरह कड़की की हर कोई हैरान रह गया. दरअसल वायरल वीडियो में बिजली जमीन से आसमान की तरफ कड़कती दिखाई दे रही है. आमतौर पर बिजली कड़कने के बाद हमेशा जमीन पर गिरताी है. इसलिए इस अद्भुत नजारे को देख लोगों के होश उड़ गए.
यहां देखिए वीडियो-
I just captured the most insane strike of lightning I've ever caught on camera.. ????????⚡️ @weatherchannel @KSNNews @KWCH12 @KAKEnews @JimCantore pic.twitter.com/17TxaFiyXk
— Taylor Vonfeldt (@therealskicast) March 30, 2022
बिजली कड़कने का ये नजारा अमेरिका के कंसान स्टेट में देखने को मिला. टेलर वोनफेल्ड ने इस अद्भुत नजारे को रिकॉर्ड किया. जिसके बाद उन्होंने इसे ट्विटर पर साझा किया. इस कमाल के नजारे को देख हर कोई हैरत में पड़ गया. वजह साफ था कि शायद ही लोगों ने पहले जमीन से आसमान की तरफ बिजली कड़कती देखी हों.
एक मौसम विज्ञानी ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि यह घटना तब होती है जब एक मजबूत विद्युत क्षेत्र गगनचुंबी इमारत या रेडियो टॉवर जैसी ऊंची वस्तु के ऊपर से होकर गुजरता है. कंसास के कई काउंटियों में बवंडर की चेतावनी जारी की गई है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि इस क्षेत्र में 50-60 किमी की हवाएं चलने की चेतावना जारी की थी.
VIDEO: इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जमकर नारेबाजी, 'गो इमरान गो' के लगे नारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं