Video: तूफान में जमीन से आसमान की तरफ कड़की बिजली, अद्भुत नजारे को देख हैरत में पड़े लोग

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तूफान के दौरान बिजली इस तरह कड़की की हर कोई हैरान रह गया. दरअसल वायरल वीडियो में बिजली जमीन से आसमान की तरफ कड़कती दिखाई दे रही है. आमतौर पर बिजली कड़कने के बाद हमेशा जमीन पर गिरताी है. इसलिए इस अद्भुत नजारे को देख लोगों के होश उड़ गए.

Video: तूफान में जमीन से आसमान की तरफ कड़की बिजली, अद्भुत नजारे को देख हैरत में पड़े लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली:

बिजली का कड़कना और गिरना यकीनन बेहद खतरनाक होता है. अक्सर हम सभी ने आसमान में बिजली कड़कते जरूर देखा होगी. ज्यादातर लोग इस बात से भी अच्छे से वाकिफ होंगे कि बिजली हमेशा आसमान से कड़कते हुए जमीन पर गिरती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तूफान के दौरान बिजली इस तरह कड़की की हर कोई हैरान रह गया. दरअसल वायरल वीडियो में बिजली जमीन से आसमान की तरफ कड़कती दिखाई दे रही है. आमतौर पर बिजली कड़कने के बाद हमेशा जमीन पर गिरताी है. इसलिए इस अद्भुत नजारे को देख लोगों के होश उड़ गए.

यहां देखिए वीडियो-

बिजली कड़कने का ये नजारा अमेरिका के कंसान स्टेट में देखने को मिला. टेलर वोनफेल्ड ने इस अद्भुत नजारे को रिकॉर्ड किया. जिसके बाद उन्होंने इसे ट्विटर पर साझा किया. इस कमाल के नजारे को देख हर कोई हैरत में पड़ गया. वजह साफ था कि शायद ही लोगों ने पहले जमीन से आसमान की तरफ  बिजली कड़कती देखी हों.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में ईंधन और बिजली संकट से जनजीवन अस्त-व्यस्त, राष्ट्रपति आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन: 10 बड़ी बातें

एक मौसम विज्ञानी ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि यह घटना तब होती है जब एक मजबूत विद्युत क्षेत्र गगनचुंबी इमारत या रेडियो टॉवर जैसी ऊंची वस्तु के ऊपर से होकर गुजरता है. कंसास के कई काउंटियों में बवंडर की चेतावनी जारी की गई है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि इस क्षेत्र में 50-60 किमी की हवाएं चलने की चेतावना जारी की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: इमरान खान के खिलाफ पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली में जमकर नारेबाजी, 'गो इमरान गो' के लगे नारे