विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2019

शॉपिंग छोड़ 'लंदन ठुमक दा' गाने पर नाचने लगे लोग, यूं Video में कैद हुआ ये जबरदस्त डांस

लोग स्टोर में शॉपिंग करने में बिज़ी थे. अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म क्वीन (Queen) का सुपरहिट गाना 'पूरा लंदन ठुमक दा' (Poora London Thumakda) बजता है और लोग नाचने लग जाते हैं.

शॉपिंग छोड़ 'लंदन ठुमक दा' गाने पर नाचने लगे लोग, यूं Video में कैद हुआ ये जबरदस्त डांस
Poora London Thumakda...पर नाचने लगे लोग
कैलिफोर्निया:

लोग स्टोर में शॉपिंग करने में बिज़ी थे. अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana Ranaut) की फिल्म क्वीन (Queen) का सुपरहिट गाना 'पूरा लंदन ठुमक दा' (Poora London Thumakda) बजता है और लोग नाचने लग जाते हैं. एक या दो नहीं शॉपिंल कॉम्प्लैक्स में मौजूद सभी लोग इस पूरे गाने पर नाचते हैं. जिन लोगों ने डांस में हिस्सा नही लिया वो इस मज़ेदार मूमेंट को कैमरे में कैद करते नज़र आए. 

129 साल जिंदा रही ये महिला, सिर्फ एक ही दिन रह पाई खुश, ऐसा क्या हुआ था उस दिन

कैलिफोर्निया के सैंटा क्रूज़ में मौजूद एक रिटेल स्टोर में बॉलीवुड फ्लैश मॉब हुआ. 'Around The Wordls In 80 Dances' क्लब के लोग इस स्टोर में मौजूद थे. ये क्लब दुनिया भर के गानों पर डांस करता है. इस बार इस ग्रुप ने बॉलीवुड सॉन्ग चुना. यहां देखिए ये मज़ेदार वीडियो...


इस वीडियो को YouTube पर शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख लोग देख चुके हैं और हज़ारों कमेंट्स के जरिए अपनी पसंद बता रहे हैं. 

दिसंबर 2018 में US में इसी तरह का फ्लैश मॉब किया गया था, जिसमें आम लोग ही नहीं पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हो गए थे. 

Valentine Week 7 फरवरी से शुरू, जानिए Rose Day से Valentine's Day के बीच के सभी Love Days

आपका क्या सोचना है इस तरह के फ्लैश मॉब के बारे में? कमेंट करके हमें बताएं.

VIDEO: डांस के लिए मंत्री उतरीं स्टेज पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com