विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

भारतीय मूल की कमला हैरिस में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की क्षमता : रिपोर्ट

भारतीय मूल की कमला हैरिस में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की क्षमता : रिपोर्ट
रिपोर्टों के अनुसार कमला हैरिस में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की क्षमता है.
वाशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन के इतिहास रचने के करीब आकर चूकने के बाद मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिफोर्निया की भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की क्षमता है.

51 साल की कमला इस मंगलवार को कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं और सीनेट में चुनी जाने वाली प्रांत की पहली अश्वेत एवं एशियाई सदस्य हैं. 51 साल की कमला की मां चेन्नई से हैं और पिता जमैका के रहने वाले हैं.

चुनाव जीतने के साथ ही उन्होंने ट्रम्प की आव्रजन विरोधी नीतियों एवं बड़े पैमाने पर निर्वासन की नीति के खिलाफ अपना राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू कर दिया.

हफिंगटन पोस्ट ने कल लिखा, ‘‘कमला हैरिस से मिलें जो पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं. कैलिफोर्निया की लोकप्रिय अटॉर्नी जनरल कैपिटोल हिल में जगह बना चुकी हैं. व्हाइट हाउस अगली मंजिल हो सकती है.’’ प्रसिद्ध न्यूज पोर्टल का लेख कमला के ट्रम्पवाद की निंदा करने के एक दिन बाद आया है.

न्यूज पोर्टल ने कहा कि कमला पहले ही सीनेट का चुनाव जीतकर इतिहास रच चुकी हैं और कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल के तौर पर उनका प्रभावशाली ट्रैक रिकार्ड रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा एवं उपराष्ट्रपति जो बाइडेन सहित डेमोक्रेटिक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनसे प्रभावित है.

हफिंगटन पोस्ट ने लिखा, ‘‘अगर कमला 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो यह गठबंधन देश भर में उनका प्रोफाइल बढ़ा सकते हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, कमला हैरिस, अमेरिका का राष्ट्रपति, कैलिफोर्निया, पहली महिला राष्ट्रपति बनने की क्षमता, America, Kamala Harris, President Of US, California, Ability To Become First Woman President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com