काहिरा:
मिस्र की राजधानी काहिरा में दो समुदायों के बीच भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रधानमंत्री एसाम शराफ ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 'सेंट मिना कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च' के बाहर शनिवार रात भड़की हिंसा में 144 लोग घायल भी हुए हैं। एक ईसाई लड़की द्वारा मुस्लिम युवक से विवाह करने की वजह से ही दोनों समुदायों के बीच टकराव पैदा हुआ। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार के अनुसार शराफ ने बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा भी रद्द कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्र, आपात बैठक, शराफ, सांप्रदायिक हिंसा